हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनजातीय क्षेत्रों को जयराम सरकार के बजट से कुछ नहीं मिला: कांग्रेस प्रवक्ता - किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या बोरस

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस ने जयराम सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है. सूर्या बोरस ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में जनजातीय क्षेत्रों को सिर्फ लुभावने भाषण के अलावा कुछ नहीं मिला है.

kinnaur congress leader reaction on budget
जयराम सरकार के बजट को कांग्रेस नेता ने बताया निराशाजनक

By

Published : Mar 7, 2020, 6:15 PM IST

किन्नौरःजिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस ने जयराम सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है. सूर्या बोरस ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में जनजातीय क्षेत्रों को सिर्फ लुभावने भाषण के अलावा कुछ नहीं मिला है.

सूर्या बोरस ने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार, बिजली, पानी, सरकारी कर्मचारियों व दूसरे कई विभागों के कर्मचारियों को अच्छे पैकेज देने की बात कहीं गई थी लेकिन बजट से सभी वर्गों को निराशा हाथ लगी है.

दूसरी ओर अगर सरकार घोषणाएं भी कर रही है तो इतना धन कहां से लेकर आएगी इस बात पर सोच विचार करना चाहिए. प्रदेश पहले से ही हजारों करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है और ऐसे में आम व्यक्ति को इस कर्ज को पूरा करने के लिए महंगाई से जूझना पड़ता है.

वीडियो रिपोर्ट

सूर्या बोरस ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हवाई सेवाओं के बारे में भी इस बजट में कई घोषणाएं की है. लेकिन आजतक प्रदेश व जनजातीय क्षेत्रो में बस अड्डों की हालत दयनीय है और सदन में हवाई सेवाओं पर घोषणाएं की जा रही हैं. सरकार अपने हर बजट में किन्नौर व दूसरे जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर बात नहीं करती जो सरासर गलत है.

ये भी पढे़ंःशिमला में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे, रिज पर लगा सैलानियों का तांता

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details