शिमला/किन्नौर:हिमाचल में कांग्रेस ने अपने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जबकि 22 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. वहीं, किन्नौर से भी उम्मीदवार का नाम सूची में शामिल नहीं है. किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत नेगी का टिकट होल्ड पर डाल दिया है. ऐसे में जगत सिंह नेगी कांग्रेस टिकट पैनल में नाम नहीं आने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार किन्नौर कांग्रेस सामूहिक इस्तीफा दे सकती है. पहली सूची में सिटिंग सभी विधायकों का नाम है, लेकिन किन्नौर के विधायक जगत नेगी का नाम लिस्ट से गायब है. (Congress candidate from Kinnaur) (Kinnaur Congress candidate list)
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने किन्नौर से टिकट के लिए आवेदन किया था. इसके अलावा सरकाघाट में युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर और भरमौर में युवा कांग्रेस के महासचिव अमित भरमौरी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. पार्टी ने इन तीनों सीटों पर टिकट होल्ड किए हैं. विधायक जगत सिंह नेगी के टिकट को होल्ड किया है, जबकि पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और बाद में सीईसी ने भी मौजूदा विधायकों को टिकट देने का निर्णय लिया था. (congress mla jagat negi press conference)