किन्नौर:जहां एक तरफ किन्नौर में ज्यादातर सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी है और लोगों के काम नहीं हो रहे वहीं, जो कर्मी हैं वो भी आफिस छोड़ क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं और हैरानी ये है कि यह सब उपायुक्त किन्नौर के नेतृत्व में हो रहा है. ये आरोप लगाए हैं किन्नौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता केसर नेगी ने. रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी ने कहा कि आज किन्नौर में तमाम लोकहित के विभागों में कर्मचारियों की भारी कमी है. लोकनिर्माण, जलशक्ति, बिजली विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं.
केसर नेगी ने कहा कि जन समस्याओं पर विभागों द्वारा संतोषजनक कार्य ना होने से लोग खासे परेशान हैं. ऐसे में उपायुक्त किन्नौर के नेतृत्व में सरकारी विभाग साल में कई बार क्रिकेट टूर्नामेंट का (Kinnaur administration is busy playing cricket) आयोजन करता है. जिस वजह से कार्य दिवसों में भी विभागीय कर्मी ऑफिस छोड़ क्रिकेट स्टेडियम में व्यस्त होते हैं. जिससे आम जनता जब भी किसी विभाग के कार्यालय पहुंचती है तो वहां कोई नहीं होता, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. केसर नेगी ने कहा कि आए दिन उपायुक्त खुद अपना कार्यालय छोड़ क्रिकेट खेलने के लिए कल्पा स्टेडियम पहुंचे होते हैं और साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी ऑफिस छोड़ क्रिकेट खेलने निकल पड़ते हैं. जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है.