किन्नौरः जिला में भाजपा के अंदर अब गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है. जिला के भाजपा कार्ययकारिणी सदस्य जयराज नेगी ने मंगलवार को रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ चुनिंदा नेताओं के कहने पर बिना किसी तथ्यों के पार्टी से उन्हें निष्कासित करने के लिए सोशल मीडिया पर पत्र जारी किया गया है, जिसपर उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष से भी उन्हें पार्टी से निष्कासित करने को लेकर सवाल खड़े किए है.
जयराज नेगी का कहना है कि उन्होंने अपना समय भाजपा संगठन को दिया है और वे संगठन के विचारधारा से जुड़े हैं. ऐसे में उन्होंने भाजपा से निष्कासित करना उन्हें कतई भी समझ नहीं आया, जबकि उन्होंने भाजपा संगठन के खिलाफ कोई भी गलत काम नहीं किया.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में जिन्होंने पार्टी विरोधी काम किया और उस समय भाजपा के उम्मीदवार को हराया था जिनकी सूची भी प्रदेश संगठन को भेजी गई थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
जिला में कार्यकर्ताओं से भेदभाव