हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के भगत नाले में भूस्खलन, एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही ठप - bhagat nala NH5 bloked

किन्नौर पूह खण्ड के तहत भगत नाले के समीप पहाड़ी से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने से एनएच-5 पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में सेना को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.

kinnaur bhagat nala NH 5 blocked due to landslide
किन्नौर एनएच-5 बंद

By

Published : Mar 28, 2020, 4:27 PM IST

किन्नौरःजिला के पूह खंड के तहत भगत नाले के समीप पहाड़ी से भूस्खलन व चट्टानें गिरने से एनएच-5 पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन घाटी में ही फंस गए हैं. साथ ही सेना को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.

वहीं, इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि भगत नाले के पास भूस्खलन से एनएच ब्लॉक हुआ है. जिसको बीआरओ की टीम मौके पर मशीनों की सहायता से हटा रही है.

किन्नौर एनएच-5 बंद

उन्होंने कहा कि इन दिनों आम व्यक्तियों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है, लेकिन सेना के कुछ वाहनों को आवाजाही में समस्याए आ रही हैं. जिसके चलते जल्द ही सड़क को बहाल किया जाएगा.

जिला में बीते कल हल्की बारिश और बर्फभारी से अब भूस्खलन के साथ ग्लेशियरों का खतरा बना हुआ है. जिससे जिला में अब लोगों को एतिहात बरतने की जरूरत हैं, और सफर करते समय भी ध्यान रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंःकर्फ्यू में छूट के दौरान सब्जी मंडी को किया वन वे, लगी लंबी कतारें

ABOUT THE AUTHOR

...view details