किन्नौर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच चुका है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों एक दंपति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला में डर का माहौल था. 14 दिन बाद दंपति का कोविड सैंपल लिया गया था, जिसके बाद पुरुष की रिपोर्ट निगेटिव आई थी और महिला और उसके साथ रह रही 10 वर्षीय बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इसके बाद व्यक्ति को रिकांगपिओ कोविड सेंटर में पत्नी व बेटी से अलग रखा गया था और 14 दिन बाद दोबारा बच्ची व मां का कोविड सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई है. इसी के चलते जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है.