किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. जिला के कई क्षेत्रों में अब भी बिजली, सड़क और पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि जिला में 110 सड़क सम्पर्क मार्गों में से पूह में 20 सम्पर्क मार्ग व निचार खण्ड में 18 सम्पर्क मार्ग बहाल किए गए हैं.
वहीं, कल्पा खण्ड में 16 सम्पर्क मार्ग बहाल किए गए हैं, लेकिन अभी भी 46 सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बन्द हैं. जिला में कुल 65 पंचायत हैं जिनमें सिर्फ कुनोचारनग क्षेत्र को छोड़कर 64 पंचायतों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चली हुई है. वहीं, पीने के पानी की समस्या अब भी लगातार बनी हुई है.
इस बारे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर के एनएच बहाल कर दिए गए हैं. कुछ सम्पर्क मार्ग अभी अवरुद्ध हैं जिनकी बहाली के काम जारी हैं. उन्होंने कहा कि जिला में बिजली की आपूर्ति सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से चल रही है.