किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद जिला के सभी इलाकों में पहाड़ों से ग्लेशियर व बर्फ की सफेद धूल उड़ने लगी है. जिससे जिला प्रशासन ने होमगार्ड व क्यूआरटी टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
डीसी गोपालचन्द ने कहा कि इस बार काफी बर्फबारी हुई है और अब जिला में ग्लेशियर का गिरना शुरू हो गया है. जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि जिला के सांगला, पूह और सभी ग्लेशियर पॉइंट्स पर क्यूआरटी टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं.