किन्नौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि को देशभर में शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. प्रदेश में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. किन्नौर प्रशासन ने भी शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके किए गए कार्यों को याद किया.
कर्मचारियों ने रखा 2 मिनट का मौन
डीसी कार्यालय के सभागार में जिला प्रशासन और सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन भी रखा. इस दौरान डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने सभी कर्मचारियों को महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर उनके बताए गए पथ पर चलने की अपील भी की.
डीसी किन्नौर हेमराज बौरवा ने कहा कि शनिवार को जिला प्रशासन ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर रिकांगपिओ के सभी सरकारी कर्मचारियों को डीसी कार्यालय के सभागार में एकत्रित कर दो मिनट का मौन रखा गया.