हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'कांग्रेस के बड़े नेता हिल स्टेशन में मना रहे छुट्टियां, दूसरी ओर चल रही उद्देश्यहीन भारत जोड़ो यात्रा'

राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन खुशी राम बालनाहटा ने कांग्रेस पर जमकर (Khushi Ram Balnatah target congress) निशाना साधा.उन्होंने दावा किया की भाजपा अपने प्रगतिशील कार्यों से, मजबूत संगठन एवं कार्यकर्ताओं की बदौलत दोबारा सरकार बनाएगी और रिवाज बदेलगी.

Khushi Ram Balnatah
खुशी राम बालनाहटा

By

Published : Oct 12, 2022, 9:36 PM IST

शिमला: भाजपा नेता और राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन खुशी राम बालनाहटा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हिल स्टेशन पर छुट्टियां मना रहे हैं और दूसरी ओर उद्देश्यहीन भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. जिसका कांग्रेस के नेताओं को भी लक्ष्य मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस के नेताओं से कांग्रेस को भंग करने का आग्रह किया था और किसी और राजनीतिक दल का गठन (Khushi Ram Balnatah target congress) करने के लिए कहा था. उस समय तो उन्होंने गांधी जी की बात नहीं मानी लेकिन वर्तमान गांधी कांग्रेस को समाप्त करने के लिए रात-दिन प्रयासरत है. उन्होंने दावा किया की भाजपा अपने प्रगतिशील कार्यों से, मजबूत संगठन एवं कार्यकर्ताओं की बदौलत दोबारा सरकार बनाएगी और रिवाज बदेलगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने के (pm modi visit himachal) अंतराल में दूसरी बार हिमाचल आ रहे हैं. यह उनके देव भूमि के प्रति प्रेम को दर्शाता है. भाजपा नेता और राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन खुशी राम बालनाहटा ने शिमला में कहा कि पीएम मोदी ऊना और चंबा से हिमाचल को 50 हजार करोड़ के निवेश का तोहफा देने जा रहे हैं. विभिन्न परियोजनाओं के जरिए हिमाचल के 30 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

वीडियो.

प्रधानमंत्री सुबह ऊना के हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला और भारत की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इससे दिल्ली-ऊना के बीच यात्रा में लगने वाला समय घटेगा. इससे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के अधिकतर क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, दौरे के दूसरे चरण में चंबा जिले में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम 180 मेगावाट के बजोली-होली पावॅर प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे व दो अन्य पावॅर प्रोजेक्ट 48 मेगावाट के चांजु तृतीय चरण और 30 मेगावाट के देवथल चांजु का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण जिसकी लागत 3000 करोड़ है, का भी शुभारंभ करेंगे. ये वो क्रांतिकारी योजना है, जिससे हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश के गांव-गांव को कनेक्टिविटी मिली है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी कल आएंगे हिमाचल, जानें क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details