शिमला: भाजपा नेता और राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन खुशी राम बालनाहटा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हिल स्टेशन पर छुट्टियां मना रहे हैं और दूसरी ओर उद्देश्यहीन भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. जिसका कांग्रेस के नेताओं को भी लक्ष्य मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस के नेताओं से कांग्रेस को भंग करने का आग्रह किया था और किसी और राजनीतिक दल का गठन (Khushi Ram Balnatah target congress) करने के लिए कहा था. उस समय तो उन्होंने गांधी जी की बात नहीं मानी लेकिन वर्तमान गांधी कांग्रेस को समाप्त करने के लिए रात-दिन प्रयासरत है. उन्होंने दावा किया की भाजपा अपने प्रगतिशील कार्यों से, मजबूत संगठन एवं कार्यकर्ताओं की बदौलत दोबारा सरकार बनाएगी और रिवाज बदेलगी.
वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने के (pm modi visit himachal) अंतराल में दूसरी बार हिमाचल आ रहे हैं. यह उनके देव भूमि के प्रति प्रेम को दर्शाता है. भाजपा नेता और राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन खुशी राम बालनाहटा ने शिमला में कहा कि पीएम मोदी ऊना और चंबा से हिमाचल को 50 हजार करोड़ के निवेश का तोहफा देने जा रहे हैं. विभिन्न परियोजनाओं के जरिए हिमाचल के 30 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.