किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हरियाणा राज्य के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिले की रितु व स्नेहा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. डीसी किन्नौर ने कहा कि रितु व स्नेहा की इस उपलब्धि से न केवल किन्नौर जिले का नाम रोशन हुआ है बल्कि इन्होंने पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.
उन्होंने कहा कि इस का श्रय जहां इनकी कड़ी मेहनत को जाता है वहीं, जेएसडब्ल्यू द्वारा जिले में बॉक्सिंग के लिए उपलब्ध करवाई गई आधुनिक विश्व स्तरीय अधोसंरचना सुविधाओं को जाता है.बता दें कि पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में किन्नौर जिले (Ritu and Sneha won Gold Medal in Boxing) के जेएसडब्ल्यू शिखर केंद्र सांगला की रितु (52 किलो ग्राम भार वर्ग) में 4:1 से व स्नेहा कुमारी ने (66 किलो ग्राम भार वर्ग) 5:0 से हरियाणा के खिलाड़ियों को बुरी तरह हरा कर दोनों ने स्वर्ण पदक जीते हैं.