रामपुर:खमाडी-ननखरी सड़क को 18 घंटे के बाद बहाल कर दिया गया है. रविवार की शाम इस सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ था. जिसके चलते मार्ग अवरूद्ध हो गया था. और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी थी. सड़क मार्ग बाधित होने से कई बागवानों की सेब से लद्दी गाड़ियां भी बीच में ही फंस गई थी, जिस कारण बागवानों का सेब समय से मंडियों में नहीं पहुंच पाया.
ऐसे में गुस्साए ग्रामीण सुबह 9 बजे भूस्खलन स्थल पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल, ग्रामीणों का कहना था कि सड़क बंद हुए लगभग 18 घंटे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और विभाग सोया हुआ है. इतने घंटे बीत जाने के बाद भी यातायात को बहाल नहीं किया जा सका है. बीती रात से ही उनकी सेब की गाड़ियां यहां फंसी हैं, ऐसे में अगर उनका सेब समय रहते मंडी में नहीं पहुंचा तो उसका खामियाजा आखिर कौन भुगतेगा. स्थानीय प्रशासन की टीम के मौके पर पहुंचने पर उन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. काफी गहमागहमी के बाद बाद सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया.