शिमला:राजधानी शिमला में करीब 110 दिनों से धरने पर बैठे करूणामूलक संघ (Karunamulak Sangh) ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर शेरे पंजाब से सीटीओ तक सरकार के विरुद्ध रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो सरकार ने उपचुनावों में 4 सीटें ही हारीं हैं, लेकिन अगर अभी भी सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में सभी सीटों से भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा.
संघ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर उनके साथ भेदभाव की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. करूणामूलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Karunamulak Sangh) अजय कुमार ने बताया कि संघ के पदाधिकारी मुख्य सचिव से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि वह पिछले करीब 110 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.