हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करुणामूलक संघ सोमवार को जल शक्ति मंत्री के लिए करेगा सद्बुद्धि यज्ञ, अनशन के 199 दिन हुए पूरे - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

199 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ अब जल शक्ति मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. करुणामूलक संघ के सदस्य अजय कुमार ने (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) कहा कि इस हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि सरकार व मंत्री करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला लें. अजय कुमार ने कहा कि इस संघर्ष में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा करुणामूलक आश्रितों से मिलने नहीं आया न ही उनकी जानकारी ली गई.

Karunamulak Sangh Protest in Shimla
करुणामूलक संघ शिमला.

By

Published : Feb 13, 2022, 4:09 PM IST

शिमला: पिछले 199 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ अब जल शक्ति मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. सोमवार को अनशन के 200 दिन पूरे होने पर करुणामूलक आश्रित कालीबाड़ी में ही अनशन स्थल पर जलशक्ति मंत्री के लिए प्यार के इजहार वाले दिन वैलेंटाइन डे पर इस यज्ञ का आयोजन करने जा रहे हैं.

करुणामूलक संघ के सदस्य अजय कुमार ने कहा कि करुणामूलक संघ (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) के सोमवार 14 फरवरी को क्रमिक भूख हड़ताल के 200 दिन पूरे हो जाएंगे और सरकार उनकी मांगों को लेकर अभी तक बेरुखी का रवैया अपनाए हुए है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को प्यार के इजहार वाले दिन उन्हें अनशन पर बैठे 200 दिन हो जाएंगे और इस दिन संघ जलशक्ति मंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए यज्ञ का आयोजन करने जा रहा है कि भगवान जलशक्ति मंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करे.

इस हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि सरकार व मंत्री करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला लें. अजय कुमार ने कहा कि इस संघर्ष में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा करुणामूलक आश्रितों से मिलने नहीं आया न ही उनकी जानकारी ली गई.

उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को होने वाली कैबिनेट में क्लास-सी के आश्रितों न्याय मिल मिलना चाहिए और कैबिनेट में क्लास-सी मुद्दे हेतु मोहर लग सके. उन्होंने कहा कि एकमुश्त सभी आश्रितों को राहत प्रदान की जाए अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता तो 23 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में करुणामूल्क आश्रित विधानसभा में हल्ला बोलेंगे.

ये भी पढ़ें-282 साल पुराने मियां मंदिर की अनदेखी पर लोग हुए लामबंद, परिसर में दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details