शिमला: पिछले 199 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ अब जल शक्ति मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. सोमवार को अनशन के 200 दिन पूरे होने पर करुणामूलक आश्रित कालीबाड़ी में ही अनशन स्थल पर जलशक्ति मंत्री के लिए प्यार के इजहार वाले दिन वैलेंटाइन डे पर इस यज्ञ का आयोजन करने जा रहे हैं.
करुणामूलक संघ के सदस्य अजय कुमार ने कहा कि करुणामूलक संघ (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) के सोमवार 14 फरवरी को क्रमिक भूख हड़ताल के 200 दिन पूरे हो जाएंगे और सरकार उनकी मांगों को लेकर अभी तक बेरुखी का रवैया अपनाए हुए है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को प्यार के इजहार वाले दिन उन्हें अनशन पर बैठे 200 दिन हो जाएंगे और इस दिन संघ जलशक्ति मंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए यज्ञ का आयोजन करने जा रहा है कि भगवान जलशक्ति मंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करे.