डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि पिछले 10-12 दिनों में इमोशनल, मेंटल, ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ा है. इस दौरान उन्हें रेप और जान से मारने तक की धमकियां मिली हैं.
शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर डाले एक वीडियो में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बात रखते हुए कहा, ''मैंने वादा कि था कि जब किसान आंदोलन का भांडा फूट जाएगा, जैसे शाहीन बाग का फूटा था, तो मैं आपसे इस बारे में बात करूंगी, क्योंकि इन पिछले 10-12 दिनों में इमोशनल, मेंटल, ऑनलाइन लिंचिंग मैंने फेस की है, रेप और हत्या की धमकियां मैंने फेस की हैं, तो मेरा हक बनता है कि इस देश से कुछ सवाल करूं.''
''अब जब प्रधानमंत्री ने किसी तरह की आशंका की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है, तो ये बात तो जाहिर है कि यह पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें आतंकियों ने भी हिस्सा लेना शुरू किया था. मैं पंजाब में रही हूं. मैं जानती हूं कि 99.9% पंजाब के लोग खालिस्तान नहीं चाहते. वह इस देश का टूकड़ा नहीं चाहते.''
''उनका पूरा देश है. अरुणाचल प्रदेश से महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल सब उनका है. सभी देश प्रेमी हैं. मुझे आतंकियों से कोई शिकायत नहीं है, जो लोग इस देश को तोड़ना चाहते हैं मैं उन लोगों की भावनाएं मैं समझ सकती हूं.''