शिमला/मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्रीकंगना रणौत ने कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित की हत्या की निंदा की है. कंगना ने कई बॉलीवुड स्टार्स पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में हुई अजय पंडित की हत्या पर अपना पक्ष रखते हुए बॉलीवुड स्टार्स को उनकी 'चयनित धर्म निरपेक्षता' (मौके के हिसाब से धार्मिक एकता की बात करना) के लिए आड़े हाथों लिया.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर करीब 2 मिनट लंबा वीडियो साझा किया जिसमें कश्मीर के रहने वाले सरपंच अजय पंडित की हत्या को लेकर बॉलीवुड के रवैये पर उनका गुस्सा साफ दिखता है.
वीडियो की शुरुआत में कंगना ने एक प्लेकार्ड पकड़ा है जिस पर लिखा है- 'अजय पंडित के मर्डर से हिंदुस्तान शर्मिंदा है.'
कंगना रनौत ने आजय पंडित की हत्या पर बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ाने वाले अब चुप बैठे हैं. कंगना ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ होनहार कलाकार और खुद को बुद्धिजीवि कहने वाले लोग हाथों में प्लेकार्ड, पत्थर और पैट्रोल बम लेकर सड़कों पर इस देश को जलाने के लिए निकल पड़ते हैं, लेकिन ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं.