शिमला/मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बाद अभिनेत्री ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अभिनेत्री कंगन रनौत ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अपने साथ हुए अन्याय के बारे बताया. कंगना ने कहा कि वह राजनीतज्ञ नहीं है और न ही उनका राजनीति से कोई लेना देना है.
कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने एक आम नागरिक होने के नाते राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल ने उनसे बेटी की तरह बातचीत की और सहानुभूति दी. कंगना ने बताया कि उन्होंने न्याय की मांग की है और उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा.
वीडियोः महाराष्ट्र राज्यपाल से मिलने पहुंची कंगना रनौत कंगना पर बात करना किया बंद : राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने कंगना पर बात करना बंद कर दिया है, जिसको जो करना है कर लीजिए. हम सुनेंगे पर बोलेंगे नहीं, लेकिन हर बात को हम नोट करेंगे. देख रहे हैं कि कौन सी पार्टी देश और महाराष्ट्र के बारे में क्या सोचती है और उनकी सोच कितनी बुरी है. जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को कंगना को शहर से बाहर जाना है.
बता दें कि कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थीं और शहर की पुलिस फोर्स को झूठा कहा था. इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेत्री को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच तीखी टिप्पणियां होने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने उनके ऑफिस की इमारत में कार्रवाई की थीं. इसी दौरान कंगना नौ सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई-प्लस सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें-कंगना ने हिमाचल का नाम रोशन किया है, सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: बीजेपी विधायक
ये भी पढ़ें-IGMC में कोरोना वायरस से महिला की मौत, हिमाचल में अब तक 75 लोगों की जा चुकी है जान