हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के कानम पंचायत ने निर्विरोध चुने प्रधान, इन समस्याओं का करेंगे समाधान - कानम पंचायत के निर्विरोध चूने प्रधान

जिला की कानम पंचायत में गांव ने मिलकर पंचायत प्रधान, उपप्रधान, सदस्यों को निर्विरोध प्रकिया से चुना है और गांव को निर्विरोध प्रक्रिया पर सरकार की ओर से दिये जाने वाले 10 लाख रुपये से सभी वार्डों के पैदल मार्गों को पक्का करेंगे, ताकि गांव को सुंदर व विकाशील गांव में शामिल किया जा सके.

Kanam Panchayat of Kinnaur elected head unopposed
फोटो.

By

Published : Jan 11, 2021, 6:17 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड के कानम पंचायत में इस बार ग्रामीणों ने बैठक कर अपने गांव की समस्याओं के बारे में चर्चा की. जिसके बाद ग्रामीणों ने सबसे बड़ी समस्या सड़क सम्पर्क मार्ग बनाने को देखते हुए पूरी पंचायत को निर्विरोध प्रकिया से चुना है, जिसमें गांव का प्रधान चन्द्रकीर्ति नेगी को बनाया गया है.

कानम पंचायत में निर्विरोध चुने गए प्रधान

इस दौरान कानम पंचायत के निर्विरोध प्रधान चन्द्रकीर्ति नेगी ने कहा कि उनके गांव में मुख्य सड़क तो है, लेकिन गांव के बीचोबीच आज भी कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है. जिसको देखते हुए पूरे ग्रामीणों ने उनसे गांव के विकास के साथ गांव के मध्य तक सड़क बनाने की मांग रखी थी.

वहीं, पूरे गांव ने मिलकर पंचायत प्रधान, उपप्रधान, सदस्यों को निर्विरोध प्रकिया से चुना है और गांव को निर्विरोध प्रक्रिया पर सरकार की ओर से दिये जाने वाले 10 लाख रुपये से सभी वार्डों के पैदल मार्गों को पक्का करेंगे, ताकि गांव को सुंदर व विकाशील गांव में शामिल किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट.

विकास के कार्यों तरक्की

बता दें कि जिला के कानम गांव में पहली बार निर्विरोध प्रकिया से चुनाव को अंजाम दिया है. क्योंकि जिला के कानम में गांव के मध्य सड़क नहीं है और अन्य कई विकास के कार्य भी रुके हुए थे, जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने अपनी शालीनता के साथ निर्विरोध चुने प्रतिनिधियों पर विश्वास जताते हुए इस प्रकिया को अंजाम दिया है. आगामी दिनों में विकास के कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा के गृह जिले में बीजेपी का दबदबा, 4 में से तीन निकायों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details