शिमला: हिमाचल के नव नियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र आज हिमाचल के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. उन्हें प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी. राम सुब्रमण्यन हिमाचल प्रदेश के 26वें राज्यपाल के रूप में शाम 4.15 बजे शपथ दिलाएंगे.
आज हिमाचल को मिलेगा नया राज्यपाल, शाम 4:15 बजे शपथ लेंगे कलराज मिश्र - News
कलराज मिश्र रविवार को चंडीगढ़ से हवाई मार्ग से शिमला पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी, बहू व दो पोतियां भी शिमला पहुंची हैं.
kalraj mishra Will take oath as Himachal governor
कलराज मिश्र चंडीगढ़ से हवाई मार्ग से शिमला पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी, बहू व दो पोतियां भी शिमला पहुंची हैं. रविवार को शिमला पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका आधिकारिक रूप से स्वागत किया.
इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, यूपी विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक समेत प्रदेश प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Last Updated : Jul 22, 2019, 12:34 PM IST