किन्नौर:पिछले साल पुलवामा में शहीद हुए जवानों को देशभर में याद किया गया. जगह-जगह शहीदों की याद में रैलियां निकाली गईं. वहीं,कल्पा एसडीएम अवनिन्दर शर्मा ने पुलवामा के शहीदों को याद किया. उन्होंने बताया आज के दिन पुलवामा में जवानों ने देश के नाम अपनी शहादत दी. इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए.
बता दें कि एसडीएम कल्पा आर्मी रिटायर्ड मेजर हैं. इस समय कल्पा ब्लॉक में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि आज पुलवामा शहीदों के साथ-साथ देश प्रदेश सहित किन्नौर के दूसरे शहीदों को भी याद करना चाहिए. देश की सरहदों पर दिन रात सेवा करने के बाद आज कई शहीद जवान हमारे बीच नहीं हैं. ऐसे में जिला प्रशासन उन सभी शहीद जवानों के परिवार को जरूरत के हिसाब से हर संभव मदद देगा.
किन्नौर ने भी याद किए गए पुलवामा के शहीद, एसडीएम कल्पा ने दी श्रद्धांजलि - Kinnaur also remembered martyr soldiers
किन्नौर में भी पुलवामा में शहीद जवानों को याद किया गया. एसडीएम कल्पा ने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी.
हर संभव करेंगे परिवारों को मदद
इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर मनाने से जवानों की दी गई कुर्बानियों से देश प्रेम की प्रेरणा मिलती है.बता दें कि एसडीएम कल्पा ने इससे पूर्व जिले के सभी शहीदों के परिवार को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित भी किया.