किन्नौरःजिला किन्नौर युवा कांग्रेस के सानिध्य में कल्पा ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कल्पा ब्लॉक में आशा वर्कर्स व हेल्थ वर्कर्स को एन 95 मास्क व सेनिटाइजर बांटें है, जिससे की जमीनी स्तर पर काम करने वाले इन लोगों को भी कोरोना संक्रमण से दूर रखा जा सके.
इस बारे में कल्पा ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव दयाल नेगी ने कहा कि आज जहां पूरा विश्व कोविड- 19 महामारी से जूझ रहा हैं, वहीं कोविड 19 महामारी से जंग में आज आशा वर्कर वह हेल्थ वर्कर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. चाहे फिर वो घर- घर जाकर सभी लोगों को कोविड- 19 महामारी से लड़ने के लिए जागरूक करना हो चाहे बाहरी राज्यों व जिलों से आए लोगों को क्वारंटाइन करना हो चाहे उनके स्वास्थ्य की जांच करना हो.
कल्पा ब्लॉक युवा कांग्रेस ने कोरोना वॉरियर्स को बांटी सुरक्षा किट्स - किन्नौर युवा कांग्रेस
कल्पा ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव दयाल नेगी ने कहा कि आज जहां पूरा विश्व कोविड- 19 महामारी से जूझ रहा हैं, वहीं कोविड 19 महामारी से जंग में आज आशा वर्कर वह हेल्थ वर्कर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज इस मुसीबत के समय में आशा वर्कर व हेल्थ वर्कर ही है, जो रात दिन अपनी सुरक्षा की परवाह ना करते हुए आधे अधूरे सुरक्षा किट के साथ हम सभी की सुरक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
उन्होंने कहा जब यह बात हमारी संज्ञान में आई की आशा वर्कर्स के पास कोविड-19 महामारी से स्वयं के बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा किट नहीं है, तो कल्पा ब्लॉक युवा कांग्रेस के साथियों ने इन कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया.जिसके तहत आज कल्पा ब्लॉग युवा कांग्रेस अध्यक्ष, श्याम नंद नेगी की अध्यक्षता में इन सभी लोगों को एन 95 मास्क सेनिटाइजर व गलव्य उपलब्ध करवाए गए.