शिमला: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी शिमला में सड़कें पूरी तरह से बंद हैं और यातायात ठप हो गया है. शिमला से चंडीगढ़ जाने के लिए भी फिलहाल अभी यातायात बहाल नहीं हो पाया है. ऐसे में अब पर्यटक रेल मार्ग के माध्यम से चंडीगढ़-कालका (KALKA SHIMLA TRAIN) के लिए रवाना हो रहे हैं.
शनिवार सुबह ही काफी तादाद में पर्यटक रेलवे स्टेशन पहुंच गए. शिमला-कालका जाने वाली सभी ट्रेनें पैक होकर रवाना हुई. बता दें कि शिमला से कालका के लिए 6 ट्रेन जाती हैं. सड़क मार्ग बंद होने (Roads closed in shimla) के बाद पर्यटक ट्रेन की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं. शनिवार को काफी तादात में पर्यटन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते नजर आए.
रेलवे स्टेशन मास्टर जोगिंदर सिंह ने कहा कि शिमला में 3 दिन जमकर बर्फबारी हुई. इस दौरान सड़कें पूरी तरह से बंद हो गईं, लेकिन रेल मार्ग पर ट्रेन की आवाजाही सुचारू रूप से चलती रही. कोई भी ट्रेन बर्फबारी के चलते बंद नहीं हुई. शिमला में बर्फबारी भले ही थम गई है, लेकिन सड़कों पर अभी भी यातायात ठप है. वहीं, शनिवार को भी सभी ट्रेनें शिमला से कालका के लिए रवाना हुईं.