हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद थमे वाहनों के पहिए, लेकिन छुक-छुक कर फर्राटे से दौड़ रही कालका शिमला टॉय ट्रेन - शिमला में बर्फबारी

शिमला में बर्फबारी के बाद सोमवार सुबह से ही ज्यादातर सड़क मार्गों पर आवाजाही बंद है. एक ओर जहां शहर में वाहनों के पहिए थम गए हैं, वहीं ऐतिहासिक धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेलवे लाइन पर रेल गाड़ी (Kalka Shimla Toy Train) छुक-छुक करते हुए फर्राटे से दौड़ रही है. शिमला स्टेंशन के स्टेंशन मास्टर जोगेन्द्र सिंह ने बताया की सुबह से ट्रेनों की आवाजाही जारी रही और रेल मार्ग कही भी बंद नहीं है.

Kalka Shimla Toy Train
कालका शिमला टॉय ट्रेन

By

Published : Jan 10, 2022, 6:29 PM IST

शिमला: शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई हैं. वहीं, बर्फबारी के चलते लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की बात करें, तो शिमाल में सुबह से ही ज्यादातर सड़क मार्गों पर आवाजाही बंद है. एक ओर जहां शिमला शहर में वाहनों के पहिए थम गए हैं, वहीं ऐतिहासिक धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेलवे लाइन (Kalka Shimla Toy Train) पर रेल गाड़ी छुक-छुक करते हुए फर्राटे से दौड़ रही है.

बेहद शानदार प्राकृतिक नजारों और बर्फ के बीच दौड़ती शिमला-कालका मेल (Shimla Kalka Heritage track) में सफर कर रहे सैलानी रोमांच से भरे हुए नजर आए. ये सफर अपने आप में ही बेहद खास है. क्योंकि ऐसा नजारा दुनिया की बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है. बर्फबारी के बाद नजारा ऐसा होता है कि देवदार, दियार, चीड़, बुरांश, बान समेत कई प्रजातियों के पेड़ों पर मानों चांदी चमक रही हो और इनके बीच से होकर गुजरना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है.

वीडियो.

सुबह से शिमला कालका ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही जारी रही. सुबह ही बर्फ के बीच समरहिल टनल से ट्रेन गुजरी. शिमला कालका ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनें फूल हो कर शिमला पहुंच रही है. शिमला स्टेशन के स्टेंशन मास्टर जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह से ट्रेनों की आवाजाही जारी रही और रेल मार्ग कही भी बंद नहीं है. बर्फबारी के बीच (Snowfall in shimla) सभी ट्रेनें शिमला पहुंची और काफी पर्यटक (Tourist places in shimla) भी शिमला पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व और टिकट आवंटन पर राठौर का बड़ा बयान, सियासी चर्चाएं शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details