कसौली/धर्मपुर:कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर टीटीआर के पास पहाड़ से पत्थर गिरने के बाद आधा घंटा आवाजाही बाधित रही. इस कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए. सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम जाने के चलते जाम की स्थिति बन गई. फोरलेन निर्माण कंपनी की टीमों ने युद्धस्तर पर कार्य कर सड़क से मलबा हटाया और एनएच को शुरू किया, लेकिन जाम अधिक होने के कारण पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत यह रही कि ट्रैफिक को समयानुसार पुलिस ने रोक लिया.
जानकारी के अनुसार परवाणू के टीटीआर चौक के पास बारिश के बाद पहाड़ से रात को सवा 7 बजे करीब पत्थर गिरना शुरू हुए. इसकी सूचना पुलिस द्वारा फोरलेन निर्माण कंपनी को दी गई. जिसके बाद फोरलाइन कंपनी की टीमें मौके पर पहुंची और पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया. करीब रात 8 बजे तक कंपनी ने सड़क पर से पत्थरों को हटाया.