हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला व पुरुष वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 29 टीमें ले रही भाग - रामपुर में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

वरिष्ठ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को नाथपा झाकरी परियोजना प्रमुख रविचंद्र नेगी ने किया. यह प्रतियोगिता पुरूष व महिला दोनों वर्ग में हो रही है

Kabaddi competition starts in Rampur
महिला व पुरुष वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

By

Published : Feb 7, 2020, 11:04 PM IST

रामपुर बुशहरः वरिष्ठ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को नाथपा झाकरी परियोजना प्रमुख रविचंद्र नेगी ने किया. यह प्रतियोगिता पुरूष व महिला दोनों वर्ग में हो रही है. इस मौके पर उनके साथ लोरी परियोजना प्रमुख कार्य नेगी और कबड्डी संघ के अध्यक्ष राज कुमार भी उपस्थित रहे.

तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 29 टीमें भाग ले रही हैं. जिनमें 348 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बता दें यह आयोजन रामपुर में पहली बार किया जा रहा है. जिससे लेकर रामपुर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में मौजूद रहेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद उन्होंने मैदान की पूजा-अर्चना की और खिलाड़ियों का परिचय लिया उन्होंने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बुशहर कबड्डी संघ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल को देश भर में कबड्डी के नाम से जाना जाता है. प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डीएलएड पूर्ण मूल्यांकन पुनर्निरीक्षण, 25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details