रामपुर बुशहरः वरिष्ठ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को नाथपा झाकरी परियोजना प्रमुख रविचंद्र नेगी ने किया. यह प्रतियोगिता पुरूष व महिला दोनों वर्ग में हो रही है. इस मौके पर उनके साथ लोरी परियोजना प्रमुख कार्य नेगी और कबड्डी संघ के अध्यक्ष राज कुमार भी उपस्थित रहे.
तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 29 टीमें भाग ले रही हैं. जिनमें 348 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बता दें यह आयोजन रामपुर में पहली बार किया जा रहा है. जिससे लेकर रामपुर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में मौजूद रहेंगे.