शिमला: देश की सर्वोच्च रेगुलेटरी बॉडी और संस्थानों की पॉलिसी बनाने वाली इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आई.एन.सी.) नई दिल्ली की 96वीं जनरल बॉडी मीटिंग 30 जून 2022 को दिल्ली में हुई. हिमाचल प्रदेश हेल्थ सर्विसेज डायरेक्टर (Himachal Pradesh Health Services Director) डॉ. अनीता महाजन और हिमाचल प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल शिमला की रजिस्टार ज्योति वालिया ने इस बैठक में भाग लिया. जिसमें बहुत से मुद्दों को लेकर और आगामी परिषद के कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
इस दौरान इंडियन नर्सिंग काउंसिल (Indian Nursing Council) के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद सहित ई. सी. मेंबर का चुनाव भी किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल शिमला (Himachal Pradesh Nurses Registration Council Shimla) की रजिस्ट्रार ज्योति वालिया को इंडियन नर्सिंग काउंसिल दिल्ली का ई. सी. मेंबर नियुक्त किया गया. ज्योति वालिया के पक्ष 42 में से कुल 34 मत पड़े और उनकी जीत का अंतर सबसे ज्यादा रहा. उन्होंने इस इस चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल की.