शिमला:शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में नेशनल जूट बोर्ड (National Jute Board) द्वारा आयोजित सात दिवसीय जूट मेला इन दिनों पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मेले में उत्तरी भारत के विभिन्न क्षेत्रों से जूट का सामान बनाने वाले कारीगरों ने हिस्सा लिया है. जिसमें उत्तर प्रदेश, कोलकाता, हरियाणा, दिल्ली, पटना, गाजियाबाद से कारीगर जूट से बना सामान बेचने लाए हैं.
इस मेले में कुल 25 स्टॉल लगाए गए हैं. मेले में (JUTE MELA IN IG COMPLEX SHIMLA) जूट के बने बैग, ज्वेलरी और जूट वॉल हैंगिंग आकर्षण का केंद्र है. स्टॉल में लगी जूट ज्वेलरी और जूट वॉल हैंगिंग खरीदारों को लुभा रही है. इन स्टॉलों पर जूट ज्वेलरी 150-200 रुपये में और जूट वॉल हैंगिंग 400-1600 रुपये में बिक रहा है.
इसके अलावा छोटे आभूषण 25-100 रुपये में, जूट से बने बैग 150-500 रुपये, जूट से बनी गुड़ियां 100-500 रुपये में और दरियां 1000-5000 रुपये में बिक रही हैं. वहीं, मेले में दुकानदारों ने बताया कि जूट फेयर का आयोजन दुसरी बार हो रहा है. पहली बार यह मेला कार्ट रोड पर लिफ्ट के समीप बनी कार पार्किंग में आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि यह मेला नेशनल जूट बोर्ड द्वारा जूट निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है.