हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन, अधिसूचना जारी - Chief Justice

30 जून 1958 को जन्मे न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन ने चेन्नई स्थित विवेकानंद कॉलेज से बीएससी की और साल 1983 में विधि की डिग्री हासिल करने के पश्चात इन्होंने वकालत शुरू की. 31 जुलाई 2006 को इन्हें मद्रास हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

justice v ramasubramanian

By

Published : Jun 19, 2019, 8:14 PM IST

शिमला: तेलंगाना हाई कोर्ट के न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश होंगे. केन्द्रीय सरकार ने न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन की नियुक्ति के बारे में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन मद्रास हाई कोर्ट में वरिष्ठता में पांचवे स्थान पर थे. करीब 10 साल सेवाएं देने के बाद अप्रैल 2016 में उनका ट्रांसफर तेलंगाना हाई कोर्ट में हो गया. जहां, वे 75 में से 41वें नंबर पर थे.

30 जून 1958 को जन्मे न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन ने चेन्नई स्थित विवेकानंद कॉलेज से बीएससी की और साल 1983 में विधि की डिग्री हासिल करने के पश्चात इन्होंने वकालत शुरू की. 31 जुलाई 2006 को इन्हें मद्रास हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किए जाने के बारे में 8 मई को अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी.

केंद्र सरकार से कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. जस्टिस सूर्यकांत ने साल 2018 के अक्टूबर माह में हिमाचल हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला था. जस्टिस सूर्यकांत के बाद अब यह जिम्मेदारी सीनियर जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details