हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उत्तराखंड के कार्यकारी चीफ जस्टिस का हिमाचल HC में तबादला, संभालेंगे सीनियर जज का कार्यभार - himachal highcourt justice Malimath

जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर पद ग्रहण करेंगे. 25 मई 1962 को जन्मे न्यायाधीश आर मलिमथ ने 28 जनवरी 1987 से कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी. 18 फरवरी 2008 को वे कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे.

Himachal Pradesh High Court
Himachal Pradesh High Court

By

Published : Dec 31, 2020, 8:08 PM IST

शिमलाःउत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को हिमाचल हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरित किया गया है. रवि कुमार हिमाचल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर पद ग्रहण करेंगे.

बता दें कि न्यायाधीश मलिमथ का तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट से उत्तराखंड हाईकोर्ट किया गया था और 5 मार्च 2020 को उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था. 28 जुलाई 2020 से ये उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं.

25 मई 1962 को जन्मे न्यायाधीश आर मलिमथ ने 28 जनवरी 1987 से कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी. 18 फरवरी 2008 को वे कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. 17 फरवरी 2010 को उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

हिमाचल के चीफ जस्टिस एल नारायण स्वामी ने भी कर्नाटक हाईकोर्ट से करियर शुरू किया था. उन्होंने 1987 में कर्नाटक हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता अपने करियर की शुरूआत की थी. 1 जुलाई 1959 को जन्मे जस्टिस एल नारायण स्वामी कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वर्ष 2009 में कर्नाटक हाईकोर्ट के स्थाई जज बने थे.

ये भी पढ़ें-जयराम सरकार ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, अब शनिवार को भी आना होगा ऑफिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details