शिमला: जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ अब हिमाचल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. राष्ट्रपति की तरफ से उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं. जस्टिस मलिमथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. वे पहली जुलाई से हिमाचल हाई कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे. उन्हें ये जिम्मेदारी जस्टिस एल नारायणस्वामी के सेवानिवृत्त होने पर दी जा रही है.
जस्टिस मलिमथ पहले भी यहां हिमाचल हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. करीब छह माह पहले वे हिमाचल हाइकोर्ट में जज बने थे. बाद में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट गए थे. अब वे हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे.
हिमाचल हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने सत्येन वैद्य
वहीं, बीते 26 जून को सत्येन वैद्य को हिमाचल हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने शपथ दिलाई. शपथ से पहले राज्यपाल का आदेश पढ़ा गया. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य वैद्य के नाम की 2 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. इस सिफारिश को राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मंजूरी दी. आज सुबह 10 बजे इन्हें मुख्य न्यायाधीश एल न्यायमूर्ति ने शपथ दिलाई.