शिमला: राजधानी शिमला में चार साल के मासूम बच्चे युग की हत्या के मामले में (Yug murder case) न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है. गौर रहे कि हाईकोर्ट में फिरौती के लिए बच्चे की हत्या करने वाले दोषियों के मृत्युदंड की पुष्टि पर सुनवाई टल गई है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सीबी बारोवालिया की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए लगे इस मामले में (CB Barowalia recuses Yug murder case) न्यायाधीश सीबी बारोवालिया ने खुद को अलग करते हुए किसी अन्य खंडपीठ के समक्ष इस मामले को रखने के आदेश जारी किए.
मामला सत्र न्यायाधीश की ओर से रेफरेंस के तौर पर हाईकोर्ट के समक्ष रखा गया है. इस मामले में तीनों दोषियों ने भी अपील के माध्यम से सत्र न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है. उल्लेखनीय है कि तीन दोषियों को (Yug murder case Shimla) फिरौती के लिए चार साल के मासूम युग की अपहरण के बाद निर्मम हत्या करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है.