हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

न्यायमूर्ति अमजद सईद कल लेंगे हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे की शपथ - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

न्यायमूर्ति अमजद ए सईद (justice amjad a sayed) गुरुवार को हिमाचल हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर अमल करते हुए इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति सम्बन्धी अधिसूचना 19 जून को जारी की थी.

27th chief justice of himachal high court
न्यायमूर्ति अमजद सईद (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 22, 2022, 9:39 PM IST

शिमला:न्यायमूर्ति अमजद ए सईद (justice amjad a sayed) गुरुवार को हिमाचल हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उन्हें राजभवन में शपथ दिलाएंगे. न्यायमूर्ति अमजद ए सईद बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायधीश हैं. उन्हें कोलेजियम की सिफारिश के बाद हिमाचल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने संबंधी अधिसूचना जारी हुई थी. वीरवार को शपथग्रहण समारोह राज भवन में सुबह 9:30 बजे होगा और उसके बाद हाई कोर्ट परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. जिसके पश्चात उनके स्वागत में हाईकोर्ट में ही फूल कोर्ट वेलकम एड्रेस का आयोजन किया जायेगा. बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायधीश होंगे.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर अमल करते हुए इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति सम्बन्धी अधिसूचना 19 जून को जारी की थी. 21 जनवरी 1961 को जन्मे न्यायाधीश सैयद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे. इन्होंने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त/रियायती चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट और कुपोषण ऐसे अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिका मामलों में पैरवी की. कई पब्लिक अंडरटैकिंग पैनल में रहे और उनकी और से मध्यस्थता में भी पेश हुए हैं. उल्लेखनीय है कि 25 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहमद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हुए थे और वरिष्ठम न्यायाधीश सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.

ये भी पढे़ं-Charas smuggler arrested in Mandi: 1 किलो 770 ग्राम चरस के साथ नाबालिग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details