शिमलाः राजधानी शिमला के रोहड़ू इंडोर स्टेडियम में 46वीं राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने किया. इस दौरान खिलाड़ियों के बीच कई मैच खेले गए जिनका दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया.
प्रतोयोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद धन राशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. दो दिनों तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में पदम श्री अवार्डी अजय ठाकुर, भारतीय कब्ड्डी टीम के खिलाड़ी मंजीत चिल्लर, दीपक निवास हुड्डा, विशाल भारद्वाज और प्रदीप नरवाल पहुंचेंगे.