हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहड़ू के इंडोर स्टेडियम में 46वीं जूनियर कबड्डी का शुभांरभ, 12 जिलों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम - रोहड़ू में 46वीं राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

शिमला के रोहड़ू में 46वीं राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. इस दौरान खिलाड़ियों के बीच कई मैच खेले गए जिनका दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया.

Junior Kabaddi tournament begin in Rohru
रोहड़ू में 46वीं राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

By

Published : Dec 19, 2019, 10:02 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के रोहड़ू इंडोर स्टेडियम में 46वीं राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने किया. इस दौरान खिलाड़ियों के बीच कई मैच खेले गए जिनका दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया.

प्रतोयोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद धन राशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. दो दिनों तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में पदम श्री अवार्डी अजय ठाकुर, भारतीय कब्ड्डी टीम के खिलाड़ी मंजीत चिल्लर, दीपक निवास हुड्डा, विशाल भारद्वाज और प्रदीप नरवाल पहुंचेंगे.

वीडियो.

प्रदेश कबड्डी ऐसोसीएशन के अध्यक्ष राजकुमार नीटू ने बताया कि प्रतियोगिता में12 जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. इसके अलावा स्पोर्ट्स होस्टल बिलासपुर और साई होस्टल धर्मशाला के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग भाग में 70 किलोभार और महिला वर्ग में 65 किलो भार के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पहाड़ी क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा, लाहौल घाटी में सड़क बहाली में जुटा बीआरओ

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details