शिमला:राजधानी शिमला से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. युवक जूडो खिलाड़ी है. पिता ने सदर थाने में तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पदम सिंह ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बड़ा बेटा प्रियांशू कई दिनों से लापता है. प्रियांशू एक जूडो खिलाड़ी है और स्पोर्टस हॉस्टल ऊना में रहता है. बीते 17जुलाई को प्रियांशू संजोली स्थित अपने दोस्त अंकुश के घर गया था, लेकिन वह काफी देर होने के बाद भी नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
बाद में परिजनों को कहीं से सूचना मिली की प्रियांशू और उसका दोस्त अंकुश पुराने बस अड्डे के समीप एक होम स्टे में 2 दिन रूके थे. उसके बाद वह वहां से चला गया, लेकिन ना तो प्रियांशू ऊना पहुंचा और ना ही घर लौटा. परिजनों ने 30 जुलाई तक प्रियांशू की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं से भी कुछ पता नहीं चला.
परेशान पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना शिमला में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है. एसपी मोहित चावला ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 से हिमाचल का मत्स्य कारोबार प्रभावित, 5500 मछुआरों की रोजी रोटी पर संकट