शिमला:राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 31वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इस जूडो प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर में यह राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता करवाई जा रही थी. इस प्रतियोगिता में शिमला ओवर ऑल विजेता रही. सोलन दूसरे स्थान पर रहा. इसमें शिमला ने 130 प्वाइंट और सोलन ने 120 प्वाइंट हासिल किए.
शिमला के आशीष ने हासिल किया पहला स्थान
मुख्यातिथि प्रदेश जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप वर्मा रहे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. 50 किलोग्राम मुकाबले में पहला स्थान शिमला के आशीष ने हासिल किया, दूसरे पर सोलन के ऋजुल शर्मा रहे और तीसरे पर शिमला के हर्ष रहे.
वहीं, 56 किलोग्राम मुकाबले में शिमला के आशीष ठाकुर पहले स्थान पर, सौरव दूसरे और आशीष तीसरे स्थान पर रहे. 60 किलोग्राम मुकाबले में शिमला के हिरद्यांश पहले, साहिल दूसरे और सोलन के केशव तीसरे स्थान पर रहे. 81 किलोग्राम मुकाबले में सोलन के चेतन पहले, शिमला के साहिल दूसरे, योमेश तीसरे स्थान पर रहे.