शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे के बहाने भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र में अपना चुनावी अभियान (himachal assembly election 2022 ) भी शुरू करने वाली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 अप्रैल को 10 बजे शिमला पहुंचेंगे. जेपी नड्डा के (JP Nadda will reach Shimla) स्वागत को शिमला में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात होगी. कार्यक्रम के अनुसार 10 अप्रैल को नड्डा सड़क मार्ग से बिलासपुर जाएंगे और 11 अप्रैल को वो बिलासपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जेपी नड्डा के दौरे को लेकर होटल पीटरहॉफ में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा चार राज्यों की भव्य जीत के बाद नड्डा अपने प्रदेश में प्रथम बार आ रहे हैं, इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है. कश्यप ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. 9 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का अभिनंदन सम्हारो पीटरहोफ में होगा. यह नगर निगम चुनावों और विधान सभा चुनावों का आगाज होगा, इस दिन 15000 से ज्यादा कार्यकर्ता शिमला में राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार रिपीट करने के बाद भाजपा में नई ऊर्जा का संचालन हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष 9 अप्रैल को अन्नाडेल उतरेंगे और भाजपा कार्यकर्ता इस दिन विधानसभा से लेकर पीटरहॉफ तक जेपी नड्डा के रोड शो में भाग लेंगे. जेपी नड्डा का फूल वर्षा से स्वागत किया जाएगा और कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन भी होगा.