शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली के होटल ललित में 4 दिसंबर से जारी आयोजित स्वर्णिम हिमाचल (swarnim himachal Art Festival) कला महोत्सव (JP Nadda visited Himachal Art Festival) में शिरकत की. उन्होंने हिमाचली कारीगरों व शिल्पियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और उसकी सराहना भी की. जेपी नड्डा के साथ सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सांसद किशन कपूर विशेष ओलंपिक भारत की अध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा, ललित ग्रुप ऑफ हॉस्पिटैलिटी की अध्यक्षा ज्योत्सना सूरी और प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला भी उपस्थित थे.
डॉ. मल्लिका नड्डा और ज्योत्सना सूरी की पहल पर आयोजित इस महोत्सव के माध्यम से हिमाचली कारीगरों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच प्राप्त हुआ है. महोत्सव के दौरान कुल्लू, सिरमौर और किन्नौर जिले के लोक कलाकारों द्वारा हिमाचल की लोक संस्कृति पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है. महोत्सव में हिमाचली हस्तशिल्प और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्व भी हिस्सा ले रहे हैं.