गोरखपुर में जेपी नड्डा ने छुए भाजपा के दिव्यांग पदाधिकारी के पैर, कही ये बड़ी बात...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थानीय पार्टी पदाधिकारी के पैर छूकर सम्मान और संस्कार की एक अनोखी मिसाल पेश की. दरअसल, चुनावी प्रचार के लिए गोरखपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली पर निकलने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. इसी दौरान पार्टी के विकलांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक पुरुषोत्तम अग्रहरि ने नड्डा के पैर छू लिए. जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष ने अग्रहरि के पैर छूकर सबको चकित कर दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर..
हिमाचल में डिपो संचालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी, सरकार से स्थाई नीति बनाने की मांग
हिमाचल प्रदेश संचालक समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सूद (praveen sood on jairam government) ने बताया कि बीते 4 साल से प्रदेशभर के डिपो संचालक भी सरकार से अपने लिए नीति बनाने की मांग कर रहे हैं. उचित कमीशन के बारे में भी सरकार से मांग रखी गई थी. प्रवीण सूद ने बताया कि इस बारे में कई बार प्रदेश डिपो संचालक समिति (depot operating committee himachal) का प्रतिनिधिमंडल खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री व अन्य मंत्रियों से भी मिला, लेकिन उन्हें मात्र कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल पाया. यहां पढ़ें पूरी खबर..
लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, बर्फीले तूफान ने बढ़ाई परेशानी
जिला लाहौल स्पीति में बुधवार को भी बर्फबारी (SNOWFALL IN LAHAUL SPITI) और कई इलाकों में बर्फीले तूफान का दौर जारी (SNOW STORM IN LAHAUL SPITI) है. जगह-जगह हिमस्खलन होने की संभावना भी बढ़ गई (AVALANCHE IN LAHAUL SPITI) है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसे में डीसी लाहौल स्पीति ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
हमीरपुर में बीजेपी नेता पर मारपीट का आरोप, युवक ने थाने में दी शिकायत
बीजेपी जिला बलदेव शर्मा और उनके बेटे व दामाद पर बल्ह गांव के एक युवक ने मारपीट के आरोप लगाए (serious allegations on baldev sharma) हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Sunil allegation on Baldev Sharma) है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित करार दिया (Baldev Sharma accused of assault) है. वहीं इस मामले में बड़सर थाना के अंतर्गत गलोड़ चौकी में शिकायत दी गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने जताई नाराजगी, सदन से किया वॉकआउट
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) के अभिभाषण (himachal budget session) के साथ हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हुई. राज्यापल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. यहां पढ़ें पूरी खबर..