हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP : जेपी नड्डा - JP nadda on Himachal assembly elections

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections ) लड़ेगी.

JP nadda on cm jairam thakur
हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा बयान

By

Published : Apr 10, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 6:11 PM IST

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम (JP nadda on cm jairam thakur ) कर रही है, हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी. हिमाचल कैबिनेट में फेरबदल की फिलहाल कोई संभावना नहीं. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections ) लड़ेगी.

वीडियो.

वहीं, इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जेपी नड्डा ने शिरकत की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा विधायकों के साथ बैठक में साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनावों में टिकट केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान विधायकों के टिकट (JP nadda on Himachal assembly elections ) कर जाते हैं तो भी उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए. एक-एक विधायक को रिपोर्ट कार्ड बताया गया और भाजपा द्वारा करवाये गए सर्वे रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया.

ये भी पढ़ें:देर रात जेपी नड्डा ने की शिमला मॉल रोड और रिज की सैर, CM समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

Last Updated : Apr 10, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details