हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जेपी नड्डा का मिशन हिमाचल, कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने के लगाए आरोप

JP Nadda himachal tour भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. वहीं, दौरे के पहले दिन वे सिरमौर के पांवटा साहिब में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने के आरोप जड़े.

JP Nadda himachal tour
जेपी नड्डा ने सिरमौर में जनसभा को किया संबोधित

By

Published : Aug 21, 2022, 10:21 AM IST

शिमला:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के हिमाचल दौरे पर (JP Nadda himachal tour) हैं. शनिवार को अपने दौरे के पहले दिन वह जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल (JP Nadda in Sirmaur) हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली 'डबल इंजन' सरकार ने कड़ी मेहनत, समर्पण और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बल पर हिमाचल को देश के अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और हिमाचल में जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकारें विकास और जनकल्याण के लिए अपने समर्पण एवं सक्रियता के कारण जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरी (JP Nadda Jansabha in sirmaur) है. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जबकि, जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हिमाचल को देश का सबसे प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प है.

जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से देशवासियों को दिए गए पांच संकल्पों को आत्मसात करके राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें. केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि खसरा, जापानी बुखार, पोलियो और अन्य बीमारियों के टीके भारत को इनके अविष्कार के कई वर्षों के बाद उपलब्ध हुए थे. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और सशक्त नेतृत्व के कारण भारत ने कोविड-19 की वैक्सीन मात्र नौ महीने में तैयार करके वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ी सफलता हासिल की.

उन्होंने कहा कि देशवासियों को 200 करोड़ से अधिक मुफ्त टीके उपलब्ध कराने के अलावा भारत ने दुनिया के 100 से अधिक अन्य देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाई. जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक देने में हिमाचल को देश का पहला राज्य बनाने के लिए जय राम सरकार के प्रयासों की भी सराहना (JP Nadda in himachal) की. उन्होंने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार से प्रभावित हुए बिना जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश को सशक्त नेतृत्व प्रदान करने के कारण ही यह संभव हुआ है.

भारत की बदली तस्वीर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे देश के 24,000 से अधिक विद्यार्थियों को वापस लाने में भी सफल रही, जिनमें से हिमाचल प्रदेश के लगभग 430 विद्यार्थी थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विद्यार्थी भी अपने वाहनों पर भारतीय ध्वज फहराकर यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है.

हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा बहाल: जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को सभी देय लाभ सुनिश्चित किये हैं. उन्होंने कहा कि देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस योजना से छूटे हुए लोगों को लाभान्वित करने के लिए हिमकेयर योजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व केन्द्र सरकार ने सदैव राज्य के हितों की अनदेखी की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया (JP Nadda Jansabha in sirmaur) है.

ऊना में बनेगा पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर: जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के लिए 1300 करोड़ रुपये लागत का एम्स बिलासपुर स्वीकृत किया गया और शीघ्र ही इसका निर्माण पूरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राज्य के चंबा, सिरमौर, हमीरपुर और मंडी में चिकित्सा महाविद्यालय स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ऊना जिला में पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर बन रहा है और प्रदेश में कई ट्रॉमा सेंटर निर्मित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकारों के कारण संभव हो पाई हैं.

पांवटा में खुलेगा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कोर्ट: उन्होंने आगामी चुनावों के दृष्टिगत कांग्रेसी नेताओं पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का भी आरोप (JP Nadda on Congress) लगाया. उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से पांवटा साहिब में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कोर्ट खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने का मामला शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा ताकि इस समुदाय के लोग जनजातीय दर्जे से लाभान्वित हो सकें.

सीएम जयराम का संबोधन: इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए यह सौभाग्य की बात है कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश के धरती पुत्र कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगभग हर पार्टी कार्यकर्ता की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कार्य करने की मधुर स्मृतियां है. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब एक पवित्र और ऐतिहासिक शहर है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपने अस्तित्व के गौरवशाली 75 वर्ष मना रहा है और भारत आजादी के 75वें वर्ष को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मना रहा है. उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम में देश के असंख्य लोगों के योगदान को स्मरण करने का अवसर है.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह बोले, हिमाचल में बारिश से राहत बचाव का जायजा लेने के बजाए सीएम चुनावी रैलियों में मस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details