हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्राइवेट टैक्सी चालकों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, ऑनलाइन टैक्सी सेवा को बंद करने की रखी मांग

शिक्षा मंत्री ने यूनियन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक हल निकालने के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे. इस बारे में जो भी बेहतर विकल्प होगा, उसके प्रति निर्णय लिया जाएगा.

Joint Taxi Union Welfare Committee Shimla submitted memorandum to Education Minister
ज्वॉइंट टैक्सी यूनियन वेलफेयर कमेटी ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 20, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:14 PM IST

शिमला : ज्वॉइंट टैक्सी यूनियन वेलफेयर कमेटी शिमला के सदस्यों ने शनिवार को शिक्षा, मंत्री सुरेश भारद्वाज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के समय प्रभावित हुए टैक्सी व्यवसायियों के लिए रियायत की मांग की. साथ ही पेश आ रही समस्याओं से शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया और टैक्सी यूनियन ने सरकार से मांगों पर जल्द विचार करने का आग्रह किया.

शिक्षा मंत्री ने यूनियन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक हल निकालने के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे. इस बारे में बेहतर विकल्प निकाला जाएगा. साथ ही जल्द निर्णय लिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

शिक्षा मंत्री ने कहा कि संकटकाल की इस घड़ी में समाज के प्रत्येक वर्ग को इस मुसीबत से निकालने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है. उन्होंने टैक्सी ऑपरेटर्स की समस्या पर विचार किया जाएगा. वहीं, यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि चंद टैक्सी ठेकेदारों को ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. टैक्सी ठेकेदार सैकड़ों गाड़ियों से कमीशन काटकर सरकार की योजना पर चांदी कूट रहे हैं.

टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने आग्रह किया कि कोविड-19 से प्रभावित टैक्सी ऑपरेटर्स को उभारने के लिए टोकन एवं पैसेन्जर टैक्स माफ किया जाए. एक वर्ष की इंश्योरेंस बढ़ाने व सरकारी विभागों में टैक्सी की सेवाएं सीधे तौर पर ऑपरेटरों को देने की मांग की ताकि ठेकेदारों पर लगाम लगाया जा सके.

वहीं, यूनियन ने प्रदेश में ओला एवं उबर टैक्सी सेवाओं को बंद करने की भी मांग की, ताकि प्रदेश के बेरोजगार टैक्सी ऑपरेटर अपनी रोजी रोटी कमा सकें. कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि टैक्सी ऑपरेटरों ने बैंक से कर्ज लेकर गाड़ियां ली हैं. आर्थिक मंदी व काम न होने के कारण परिवार का पालन-पोषण व बैंकों का कर्ज देना मुश्किल है. उन्होंने सरकार से सम्भव हो तो टैक्सी ऑपरेटरों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.

इस अवसर पर जिला बीजेपी एवं कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, ज्वॉइंट टैक्सी यूनियम वेलफेयर कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला सचिव संदीप कंवर, उप-सचिव चमन प्रकाश, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र रोहाल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने शिक्षा मंत्री से भेंट की.

ये भी पढ़ें :आज से चंबा में होंगे कोरोना वायरस के टेस्ट, सरोल में RT-PCR लैब स्थापित

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details