नई दिल्ली/शिमला: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने देश के युवाओं के लिए वैज्ञानिक, भौतिकविद् और तकनीकी सहायक के पदों पर विज्ञप्ति जारी की है. इन पदों पर कुल 53 वैकेंसी हैं. जारी नोटिस के अनुसार, इन पदों के लिए आज यानी 3 फरवरी 2022 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होनी है. इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpcs.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. आइये इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी पढ़ते हैं.
क्या है योग्यता:
कनिष्ठ भू- भौतिकविद् पद के लिए-मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से जियोफिजिक्स में M.Sc.अथवा M.Tech. (Electronics) एवं ज्योफिजिकल इक्विपमेंट चलाने का 2 वर्ष का अनुभव.
कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक के लिए-ज्योलॉजी अथवा एप्लाइड ज्योलॉजी में M.Sc./M.Tech./M.Sc.(Tech.) अथवा डिप्लोमा.