शिमला:JOA IT पोस्ट कोड- 817 के 19 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका और सरकार भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का केवल आश्वासन दे (JOA IT demand from the government)रही है. प्रक्रिया को जल्द पूरा नहीं किया गया तो हुई भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में जेओए आईटी पोस्ट कोड-817 की भर्ती प्रक्रिया पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अधर में अटकी है.
JOA IT पोस्ट कोड- 817: 19 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में, सरकार से की ये मांग
JOA IT पोस्ट कोड- 817 के 19 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका और सरकार भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का केवल आश्वासन दे (JOA IT demand from the government)रही है. प्रक्रिया को जल्द पूरा नहीं किया गया तो हुई भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार किया जाएगा.
सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा:जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थीयो ने बताया कि सरकार इस विषय मे कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही. 2021 से लटकी इस भर्ती मे लगभग 19 हजार अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे है. अभ्यर्थीयो ने बताया कि यह मामला उच्च न्यायालय द्वारा रोका गया और अभी तक सरकार इसमे न्यायालय के समक्ष सकारात्मक पक्ष नही रख पाई है. सरकार इस विषय पर सार्थक निर्णय ले और इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढाए ,ताकि अभ्यर्थीयो का भविष्य खराब ने हो. अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो वह आगामी चुनावों में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.