हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

JOA आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, सरकार से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 817 में भर्ती प्रक्रिया में देरी होने से प्रदेश के अभ्यर्थियों ने आज सोमवार को शिमला विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से प्रर्दशन (JOA IT Candidates protest in shimla) किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि वे पिछले लगभग 3 साल से 19 हजार परिवार भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की नहीं लग रही (protest outside Himachal Assembly shimla) है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार से समय सीमा तय कर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने की मांग की है.

JOA IT Candidates protest in shimla
जेओए आईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन.

By

Published : Mar 7, 2022, 2:55 PM IST

शिमला:हिमाचल में जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में देरी होने से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को प्रदेश के अभ्यार्थी इसी संदर्भ में शिमला विधानसभा पहुंचे और विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से प्रर्दशन (JOA IT Candidates protest in shimla) किया. अभ्यर्थियों ने 6 महीने पहले परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जबकि 14 जुलाई से टाइपिंग टेस्ट भी शुरू हो गया था, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भर्ती आगे नहीं बढ़ पाई है.

अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार हाईकोर्ट में सही पक्ष नहीं रख पाई. जिस वजह से अभ्यर्थी अब मानसिक तनाव में (protest outside Himachal Assembly shimla) हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग 3 साल भर्ती प्रक्रिया को होने वाले हैं और अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. 19 हजार परिवार भर्ती प्रक्रिया के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की नहीं लग (JOA IT Candidates in himachal) रही है.

जेओए आईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन.

अभ्यर्थियों ने बताया कि वे कई बार मुख्य्मंत्री से आग्रह कर चुके हैं और आज भी मुख्यमंत्री से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर विधानसभा आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार समय सीमा तय कर भर्ती प्रक्रिया पूरा करें या भर्ती करने से इंकार करें, ताकि अभ्यर्थियों को स्थिति स्पष्ट हो सके.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना: इसमें हर माह मिलती है 3 हजार की पेंशन! ऐसे करें अप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details