हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

RAMPUR: घर से लाखों के गहने उड़ा ले गए चोर, नगदी पर भी किया हाथ साफ - शिंगड़ा गांव में चोरी

जिला शिमला के रामपुर में चोरी का मामला सामने आया (Theft Case in Rampur) है. चोरों ने शिंगड़ा गांव में एक घर से करीब साढ़े चार लाख के जेवर और 25 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने सीता देवी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Theft Case in Rampur
रामपुर में चोरी

By

Published : Jul 31, 2022, 1:58 PM IST

रामपुर:जिलाशिमला में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. ताजा मामले में जिले के रामपुर में चोरी का मामला सामने आया (Theft in Rampur) है. चोरों ने रामपुर के शिंगड़ा गांव में एक घर से करीब साढ़े चार लाख के जेवर और 25 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है. शुक्रवार शाम के समय जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था तो चोरों ने मौका पाकर घर मे सेंधमारी की और इस चोरी को अंजाम दिया.

वहीं, इस चोरी की घटना के बाद शनिवार को शिंगड़ा गांव निवासी सीता देवी, पत्नी दुर्गा देव शर्मा ने रामपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया. सीता देवी की शिकायत के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे के बीच इस चोरी को अंजाम दिया गया (Theft Case in Rampur) है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वह शिंगड़ा गांव में ही अपने रिश्तेदारों के घर के लिए निकली थी. घर पर कोई अन्य सदस्य मौजूद ना होने के चलते उन्होंने अच्छी तरह से घर को बंद किया.

इसी बीच शाम करीब साढ़े छह बजे जब वे वापिस अपने घर पहुंची तो घर के टूटे दरवाजे देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने घर में रखे कीमती सामान की तलाश की तो पाया कि चोर सोने व चांदी के करीब साढ़े चार लाख की कीमत के आभूषण व करीब 25 से 26 हजार की नकदी चुरा ले गए. वहीं, एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने सीता देवी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरी को अंजाम देने वाले शातिरों को दबोच लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ठगी का नया तरीका: व्हाट्सएप पर अधिकारी की फोटो लगाकर कर्मचारियों को भेज रहे हैं मैसेज, गिफ्ट का दे रहे लालच

ABOUT THE AUTHOR

...view details