हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्लेशियर में 3 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रहा Indian Army का जवान, मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल - सेना का जवान

ग्लेशियर में 3 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रहा Indian Army का जवान मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल किसी अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन

ग्लेशियर में फंसे जवान के परिजन

By

Published : Feb 22, 2019, 8:59 PM IST

रामपुर बुशहर: किन्नौर जिले में भारत तिब्बत-चीन बॉर्डर से सटे इलाके में बुधवार को ग्लेशियर टूटने से 6 जवान उसकी चपेट में आ गए थे. घटना किन्नौर के शिपकीला के पास हुई थी. इस हादसे में विदेश नामक जवान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

ग्लेशियर में फंसे जवान के परिजन

विदेश का संबंध जिला उपमंडल रामपुर के साथ लगते कुल्लू जिला के निरमंड तहसील के खरघा पंचायत के थरुआ गांव से है. घरवालों को विदेश के ग्लेशियर में दबने की जानकारी बुधवार रात 11 बजे मिली थी.
विदेश के पिता ईश्वर दास ने बताया कि उनको आर्मी वालों की तरफ से बुधवार रात को फोन आया और कहा गया कि आपका बेटा विदेश कुमार ग्लेशियर की चपेट में आ गया है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है.

वीरवार को पुह आर्मी कमांडर से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि यहां आने की कोई आवश्यकता नहीं है, तभी से हम यही इंतजार में हैं कि बस जैसे कोई संदेशा आए, वहीं ग्लेशियर में लापता विदेश की मां व पत्नी का रो-रो कर बुराहाल हो रहा है.

विदेश के पिता और भाई दिनेश ने कहा कि बुधवार को हुए हादसे के बाद उन्होंने वीरवार की रात करीब 8 बजे विदेश के नंबर पर कॉल किया था, तभी दो बार घंटी जाने के बाद फोन स्वीच ऑफ हो गया, फिर भी परिजन लगातार फोन करते रहे. ऐसे में परिजनों की किसी अनहोनी की आशंका और बढ़ गई है.

विदेश के पिता ने बताया कि बुधवार सुबह नमज्ञा डोगरी जाते समय 9 बजे विदेश की उनकी पत्नी से बात हुई थी. इससे यह भी साफ होता है कि फोन विदेश के पास ही था. विदेश के परिजनों ने बताया कि इस बारे उन्होंने पुह में मौजूद आर्मी के कमांडर को भी अवगत करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details