हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में फिर सजेगा जनमंच, शेड्यूल में देखिए कौन कहां सुनेगा लोगों की समस्याएं - हिमाचल में फिर सजेगा जनमंच

हिमाचल में एक बार फिर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनमंच सजने (Janmanch program in Himachal) जा रहा है. बता दें कि कोविड के कारण जनमंच का आयोजन लंबे समय से नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को दोबारा शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार का 25वां जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को होगा. इसके लिए सरकार ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

Janmanch program in Himacha.
हिमाचल में जनमंच कार्यक्रम.

By

Published : Apr 1, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 7:59 PM IST

शिमला:हिमाचल में कैबिनेट मीटिंग (Himachal cabinet meeting) से पहले दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं. तीन अप्रैल को रविवार के दिन प्रदेश भर में जनमंच का आयोजन किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के पीटरहॉफ में प्रदेश भर के कर्मचारियों को द्वारा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयोजित किए जा रहे सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे. जनमंच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. बता दें कि कोविड के कारण जनमंच का आयोजन लंबे समय से नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को दोबारा शुरू कर दिया गया है.

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब नए सिरे से जनमंच (Janmanch program in Himachal) को गति दी जाएगी. राज्य सरकार का 25वां जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को होगा. इसके लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है. शिमला जिले के जनमंच में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जनता की दिक्कतों को सुनेंगे. शेड्यूल के मुताबिक महेंद्र सिंह ठाकुर बिलासपुर, सरवीण चौधरी ऊना, राजीव सैजल डलहौजी, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर अर्की, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सुजानपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज लाहौल-स्पीति के काजा में जनता की समस्याएं सुनेंगे.

हिमाचल में 3 अप्रैल को होगा जनमंच कार्यक्रम.

इसके अलावा वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा जिले के नूरपुर और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर मंडी जिले के द्रंग और मुख्य चेतक बिक्रम जरयाल किन्नौर जिला के कल्पा में जनता की समस्याएं सुनेंगे. बता दें कि जयराम सरकार जनमंच को अपना महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बताती है. प्रदेश में इससे पहले 24 जनमंच हो चुके हैं. वहीं पच्चीसवां जनमंच अब 3 अप्रैल को होगा. इससे पूर्व 12 फरवरी 2021 को जनमंच हुआ था. फिर कोविड काल में इसका आयोजन नहीं हो पया था.

आखिरी जनमंच नवंबर 2021 में हुआ था. अब चार माह के बाद फिर से इसे शुरू किया जा रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य सरकार के जनमंच कार्यक्रम की सराहना कर चुके हैं. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब तक प्रदेश में हुए जनमंच कार्यक्रमों में 53 हजार 665 शिकायतें एवं मांगे प्राप्त हुई, जिनमें से 93 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा किया गया.

शिमला कैबिनेट मीटिंग से पहले हिमाचल में दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं. तीन अप्रैल को प्रदेश भर में जनमंच का आयोजन किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के पीटरहॉफ में प्रदेश भर के कर्मचारियों को द्वारा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Non Gazetted Employees Federation Himachal) के बैनर तले आयोजित किए जा रहे सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में हटाई गईं कोरोना बंदिशें, मास्क लगाना जरूरी

Last Updated : Apr 1, 2022, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details