किन्नौरः जिला के निचार उपमंडल के कटगांव में जनमंच का आयोजन हुआ. जनमंच की अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री विरेंद्र कंवर ने की. इस अवसर पर विरेंद्र कंवर ने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों द्वारा उठाई गई मांगों व शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर करें.
जनमंच में कुल 61 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 31 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. जबकि 30 शिकायतों का संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर हल करने के निर्देश दिए गए.
जनमंच के दौरान 46 राशन कार्ड,10 रोजगार पंजीकरण कार्ड भी जारी हुए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर 237 व्यक्तियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. आयुर्वेदिक विभाग के शिविर में 97 लोगों की जांच की गई व निशुल्क दवा भी दी गई. जनमंच में राजस्व विभाग द्वारा 36 इंतकाल व 129 विभिन्न प्रमाण पत्र भी जारी किये गए.
इस मौके पर प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय नेगी, महासचिव नरेंद्र नेगी, भाजपा जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष राजपाल, सहायक आयुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व विभिन्न पंचायतो के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
ये भी पढ़े- सड़क, पानी और स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों को लेकर 'जनमंच' में पहुंचे लोग, मंत्री ने मंच से ही जारी किए निर्देश