शिमला:हिमाचल के 12 जिलों में जनमंच कार्यक्रम 12 सितंबर को होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. जयराम सरकार में मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. यह जयराम सरकार का 23 वां जनमंच कार्यक्रम है. राज्य सरकार ने जनमंच कार्यक्रमों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है.
कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिमला के जुब्बल-कोटखाई में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंडी के करसोग में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के काजा उपमंडल, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर हमीरपुर के नादौन में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.