शिमला:प्रदेश में लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए फिर से जनमंच कार्यक्रम(Jan Manch Program) शुरू कर दिया गया. कोरोना संक्रमण के कारण इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई थी.अब 21 नवंबर को प्रदेश के 10 जिलों में जनमंच का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के चलते आज सचिवालय(Secretariat) में एक भी मंत्री उपस्थित नहीं रहे. इसके अलावा आला अधिकारियों में भी दो-तीन सचिवालय में मौजूद रहे.
रविवार (Sunday)को होने वाले जनमंच के लिए मंत्रियों की जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं. अधिसूचना के अनुसार कुल्लू जिले का जनमंच मनाली में होगा. स्थानीय विधायक और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur)कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. ऊना जिला का जनमंच गगरेट विधानसभा क्षेत्र में होगा. यहां उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industries Minister Bikram Singh)कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वहीं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर(Agriculture Minister Virendra Kanwar) रोहड़ू में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.